Russia Earthquake: बुधवार सुबह रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, () जिसके बाद जापान, अमेरिका और रूस के तटों पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने पहले जारी की गई चेतावनी को सुनामी अलर्ट में अपग्रेड कर दिया है, जिसमें जापान के प्रशांत तट पर 3 मीटर तक ऊँची लहरें उठने की चेतावनी जारी की गई है। तटीय इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है। क्षेत्रीय आपातकालीन स्थितियों के मंत्री सर्गेई लेबेदेव के अनुसार, कामचटका के लोगों से प्रायद्वीप के तट से दूर जाने' का आग्रह किया। हवाई के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई और वो स्थिति पर नजर रखे हुए है। <br /> <br />#KamchatkaEarthquakeTsunami #PacificTsunamiAlert #RussiaEarthquake #8point8Quake #JapanTsunamiWarning<br /><br />~HT.318~ED.106~PR.89~GR.125~